During the daughter's marriage, the happier the parents are, the more worry is going on in their mind. The whole house becomes depressed as the moment of the daughter's departure. The parents' heart starts to sit wondering whether the daughter will get happiness in the new house or not. You cannot completely overcome this concern, but with the help of some measures, you can improve the situation. If you want the daughter to have happiness in her in-laws then you can adopt some remedies.
बेटी की शादी के दौरान मां-बाप जितने ज्यादा खुश रहते हैं, उनके मन में उतनी चिंता भी चल रही होती है। बेटी की विदाई का पल आते ही पूरा घर उदास हो जाता है। माता पिता का दिल यही सोचकर बैठने लगता है कि नए घर में बेटी को सुख मिलेगा या नहीं। आप अपनी इस चिंता को पूरी तरह से दूर तो नहीं कर सकते हैं मगर कुछ उपायों की मदद से स्थिति को बेहतर बना सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि बेटी को ससुराल में सुख मिले तो आप कुछ उपाय अपना सकते हैं।
#DaughterMarriage #BestUpaay #Happiness